Sunday, August 26, 2012


   छू ली है जमीं अनारकली कुर्ता ने      

व्यक्तित्व में आकर्षण उत्पन्न करने के कई तरीके होते हैं। उनमें सबसे अहम् है हमारा पहनावा। विभिन्न मौकों पर अनुकूल पहनावा न सिर्फ हमें प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराने में मदद करता हैए बल्कि इससे हमारे भीतर आत्मविश्वास भी उत्पन्न होता है। इसलिए इस ओर ध्यान देना है बेहद जरूरी। जब ऐसी बात है तो फैशन को समझना भी है जरूरी। आजकल फैशन में है अनारकली कुर्ता। खास बात है कि इन दिनों ऐसे अनारकली कुर्ते अधिक पसंद किए जा रहे हैंए जिनकी लंबाई इतनी अधिक होती है कि चूड़ीदार भी नजर नहीं आती। यदि आपकी लंबाई ज्यादा है तो प्लेन कलर के कुर्ते में लंबाई और अधिक दिखेगी। ऐसे में संतुलन उत्पन्न करने के लिए आप कंट्रास्ट बॉर्डर वाला अनारकली कुर्ता चुन सकती हैं। स्लीव्स और गले में भी कंट्रास्ट कलर से डिजाइन अच्छी लगेगी। इसी प्रकार दुपट्टा भी कंट्रास्ट कलर में चुनें। पार्टी वेयर ड्रेस चाहिए तो भारी जरी के बार्डर वाला अनारकली कुर्ता चुन सकती हैं। अनारकली कुर्ता आपको हर अवसर के अनुकूल अहसास देगा। इसे आप न सिर्फ खास मौकों पर पहन सकती हैंए बल्कि घूमने.फिरने के दौरान पहनने लिए भी है यह परफेक्ट ड्रेस।

gazala khan

GazalaKhan

Gazala Khan


Gazala Khan

Gazala Khan

Gazala Khan

Bilal Khan

Bilal Khan

Bilala


Add caption


Bilal


No comments:

Post a Comment