Thursday, October 6, 2011

55 साल बाद लौटी आंख की रोशनी


इसे कुदरत का करिश्मा कहें तो गलत नहीं होगा। 55 साल बाद एक व्यक्ति की एक आंख की रोशनी वापस आ गई है। डॉक्टरों के मुताबिक इतने लंबे समय के बाद आंख की रोशनी वापस आना मेडिकल साइंस के इतिहास में पहला मामला है। हालांकि इस व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी गई है।

 बीबीसी ने मेडिकल केस रिपोर्ट पत्रिका के हवाले से यह बात कही है। बताया गया है कि इस 63 वर्षीय मरीज को आठ साल की उम्र में दाईं आंख में एक पत्थर से चोट लगी थी। रेटिना के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उस आंख की रोशनी चली गई थी। इस मरीज ने बताया कि पिछले दिनों मेरी दाईं आंख में दर्द हो रहा था, आंख लाल होने के साथ सूज गई थी, उसमें से पानी के साथ खून निकल रहा था। न्यूयॉर्क के एक अस्पताल के डॉक्टरों ने जब आंख की सफाई कर उसमें दवा डाली, तो सालों से रोशनी खो चुकी आंख तेज रोशनी को पहचानने लगी। इस बात को जानकर डॉक्टरों ने सर्जरी की, जिससे पूरी तरह से आंख की रोशनी वापस आ गई। इलाज करने वाले डॉक्टरों में से एक ओलुसोला ओलावोये ने कहा कि हमारी जानकारी में रेटिना के इतने लंबे समय तक क्षतिग्रस्त होने के बाद रोशनी वापस आने का यह पहला मामला है। यह सिर्फ एक मरीज के लिए बेहतर परिणाम नहीं है, बल्कि ऐसे कई दूसरे मरीजों की आंख की रोशनी वापस लाने में भी मददगार साबित होगा। उन्होंने आगे कहा कि यह मामला विशेष रूप से स्टेम कोशिकाओं को रेटिना की कोशिकाओं में बदलने के शोध में मददगार होगा। 
http://visharadtimes.com/

No comments:

Post a Comment