Gazala Khan Managingeditor |
दुनिया के सबसे छोटे कुत्ते की लंबाई महज छह इंच है और ऊंचाई इससे भी कम। द सन की खबर के अनुसार ग्रासिया का वजन छह आउंस है जो गिनीज बुक आफ रिकार्ड में दर्ज ब्रांडी द चिह्वाह्वा के वजन से चार आउंस कम है। ग्रासिया बौना है क्योंकि कुत्तों की ऊंचाई सामान्य तौर पर कम से कम दस इंच होती है और ग्रासिया छह इंस से भी छोटा है। झुर्रियों वाले छोटे मुंह के इस कुत्ते की पूंछ मुड़ी हुई है। कई रंगों वाले इस कुत्ते का शरीर लेकिन काफी सुडौल है। ग्रासिया को जब उसके मालिक 61 वर्षीय सान्ड़ा डेवाल नारफोक ग्रेट यारमाउथ में घुमाने ले जाते हैं तो सबकी निगाह उस पर रहती है। सान्ड्रा कहते हैं हर कोई उसे देखकर रूक जाता है ,और उसका चक्कर लगाता है । लोगों द्वारा रुककर उस कुत्ता को देखना उन्हें अच्छा लगता है।
http://visharadtimes.com
No comments:
Post a Comment